Saturday 12 December 2015

Reply to ol ANTI-NAMO

मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद :

पहली बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बयान दे रहे हैं की भारत हमारे धैर्य की
परीक्षा न ले.......

पहली बार अपने सीमा से सटे गावों को पाकिस्तान ने युद्ध न होने की स्थिति में भी खाली कराया है......

पहली बार पाकिस्तान भारत से शिकायत कर रहा है की भारतीय सैनिको को बार बार सीमा उलंघन करने से रोका जाय.......

पहली बार बांग्लादेश से गोमांस का व्यापार 600 मिलियन डॉलर से घटकर 150 मिलयन डॉलर पर आ गया और सीमा सुरक्षा बल ने एक साल में 90,000 गायों को सीमा पर छुड़ाया ......

पहली बार जिस बांग्लादेश को पाकिस्तान आतंकवादियों का लांचिंग पैड बनाया था .....उसने भारत के साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए साझा योजना शुरू कर दी है ......

पहली बार श्रीलंका जो की चीन की गोद में जा बैठा था आज वहा का नवनियुक्त राष्ट्रपति सबसे पहले भारत के प्रधानमंत्री से मिलता है और उसे आमंत्रित करता है....... और साथ ही साथ अपने देश में रामायण मार्ग बनाने की योजना बनता है ......

पहली बार तमिलो के लिए कई हज़ार घर बनाये जाते है .....

पहली बार म्यांमार सीमा में घुसकर आतंकवादियों को शठे साठयम समाचरेत
की सीख दी जाती है ...

पहली बार नागा नेताओं के सबसे बड़े समूह से बात करके अविरल शांति समझौता किया जाता है ...

पहली बार वैष्णो देवी यात्रा के लिए रेल की व्यवस्था की जाती है.

पहली बार प्रधानमंत्री की तरफ से रोज़ा इफ्तार बंद कर दिया गया है ......

पहली बार गंगा की सफाई के लिए अलग विभाग और अलग मंत्री बनाये गए .......

पहली बार गंगा सफाई का बजट १३५ करोड़ रूपया सालाना से बढ़ाकर ४००० करोड़ रूपया सालाना कर दिया गया .....

पहली बार कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए सबसे सुगम रास्ता खोलवाया
जाता है -----वो भी चीनसे.......

पहली बार देश का विदेश राज्यमंत्री विदेश में खुद जाकर युद्ध जैसे खतरनाक माहौल में अपने देश को लोगो को बचाकर आता है .......

पहली बार देश पडोसी हिन्दुराष्ट्र में आये किसी विपत्ति में इतनी जल्दी सहकार बन जाता है.......

पहली बार किसी बाढ़ में प्रधानमंत्री इस तरह से लग जाते है जैसे की बाढ़ उनके घर में आया हो.......

पहली बार अरब की धरती पर मंदिर बनने के लिए सरकार जमीन लेती है........

पहली बार अमेरिका का राष्ट्रपति भारत के साथ हॉटलाइन स्थापित करता है .......

पहली बार भारतीय संस्कृति के धरोहर योग को पुरे विश्व में भारतीय पहचान दी जाती है और संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव रखते ही एक नया विश्व रेकॉर्ड बन जाता है .......

पहली बार दूरदर्शन पर संस्कृत में समाचार, कार्यक्रम और इंटरव्यू शुरू किया जाता है..

पहली बार पाक अधिकृत कश्मीर में भारत में शामिल होने की मांग उठती है.......

पहली बार जम्मू कश्मीर में कोई हिन्दू उपमुख्यमंत्री बनता है .......

पहली बार कश्मीर का मुख्यमंत्री कश्मीर के संविधान के बजाय भारत के संविधान की शपथ ले रहा है......

पहली बार पाकिस्तान से सताए जा रहे हिन्दुओं और सिक्खों को भारत में बसाने की अनुमति दी जाती है.......

पहली बार कालाधन पर इतना कडा कानून बनाया जाता है की स्विस बैंक भारतीयों का खाता खोलने से पहले भारत सरकार से क्लियरेंस सर्टिफिकेट लाने को कह रहे हैं...

पहली बार कोई प्रधानमंत्री लोगों से कुछ लेने के बजाय देने की सिख देता है और कुछ ही महीनो में देश के २० लाख लोग अपनी सब्सिडी छोड़ भी देते है.......

पहली बार देश की जनता को मुफ्त में खाता खोलने का अधिकार, १ रुपये और १२ रुपये में सामाजिक सुरक्षा दी जा रही है.......

पहली बार किसानो के फसल मुवावजे की शर्त ५०% फसल हानि से घटकर ३३% कर दिया गया और मुवायजा दर ५०% बढ़ा दिया गया .......

पहली बार डॉ आंबेडकर के लिए कोई विशाल सरकारी संग्रहालय बनाने को सहमति दी गयी और उन्हें सिक्के पर लाया गया .......

पहली बार पुरे भारत को संचार की दृष्टि से एक करने के लिए सरकारी मोबाइल सेवाएं रोमिंग फ्री कर दी गयीं ......

पहली बार देश के सभी स्कूलों में शौचालय बनाने का लक्ष्य पूरा किया गया .......

पहली बार देश में लोगों को सफाई पर चेतना देखने को मिली है ......

पहली बार देश अपने पुराने गौरवपूर्ण सांस्कृतिक भव्यता की तरफ लौट रहा है......

और भी बहुत सी बाते हैं जो पहली बार हुई हैं --- अगर लिखने बैठूँ तो ना जाने कितने पेज भर जाएँ और कितना समय लगे आपको पढ़ने में..

No comments:

Post a Comment