Saturday, 12 December 2015

Reply to ol ANTI-NAMO

मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद :

पहली बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बयान दे रहे हैं की भारत हमारे धैर्य की
परीक्षा न ले.......

पहली बार अपने सीमा से सटे गावों को पाकिस्तान ने युद्ध न होने की स्थिति में भी खाली कराया है......

पहली बार पाकिस्तान भारत से शिकायत कर रहा है की भारतीय सैनिको को बार बार सीमा उलंघन करने से रोका जाय.......

पहली बार बांग्लादेश से गोमांस का व्यापार 600 मिलियन डॉलर से घटकर 150 मिलयन डॉलर पर आ गया और सीमा सुरक्षा बल ने एक साल में 90,000 गायों को सीमा पर छुड़ाया ......

पहली बार जिस बांग्लादेश को पाकिस्तान आतंकवादियों का लांचिंग पैड बनाया था .....उसने भारत के साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए साझा योजना शुरू कर दी है ......

पहली बार श्रीलंका जो की चीन की गोद में जा बैठा था आज वहा का नवनियुक्त राष्ट्रपति सबसे पहले भारत के प्रधानमंत्री से मिलता है और उसे आमंत्रित करता है....... और साथ ही साथ अपने देश में रामायण मार्ग बनाने की योजना बनता है ......

पहली बार तमिलो के लिए कई हज़ार घर बनाये जाते है .....

पहली बार म्यांमार सीमा में घुसकर आतंकवादियों को शठे साठयम समाचरेत
की सीख दी जाती है ...

पहली बार नागा नेताओं के सबसे बड़े समूह से बात करके अविरल शांति समझौता किया जाता है ...

पहली बार वैष्णो देवी यात्रा के लिए रेल की व्यवस्था की जाती है.

पहली बार प्रधानमंत्री की तरफ से रोज़ा इफ्तार बंद कर दिया गया है ......

पहली बार गंगा की सफाई के लिए अलग विभाग और अलग मंत्री बनाये गए .......

पहली बार गंगा सफाई का बजट १३५ करोड़ रूपया सालाना से बढ़ाकर ४००० करोड़ रूपया सालाना कर दिया गया .....

पहली बार कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए सबसे सुगम रास्ता खोलवाया
जाता है -----वो भी चीनसे.......

पहली बार देश का विदेश राज्यमंत्री विदेश में खुद जाकर युद्ध जैसे खतरनाक माहौल में अपने देश को लोगो को बचाकर आता है .......

पहली बार देश पडोसी हिन्दुराष्ट्र में आये किसी विपत्ति में इतनी जल्दी सहकार बन जाता है.......

पहली बार किसी बाढ़ में प्रधानमंत्री इस तरह से लग जाते है जैसे की बाढ़ उनके घर में आया हो.......

पहली बार अरब की धरती पर मंदिर बनने के लिए सरकार जमीन लेती है........

पहली बार अमेरिका का राष्ट्रपति भारत के साथ हॉटलाइन स्थापित करता है .......

पहली बार भारतीय संस्कृति के धरोहर योग को पुरे विश्व में भारतीय पहचान दी जाती है और संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव रखते ही एक नया विश्व रेकॉर्ड बन जाता है .......

पहली बार दूरदर्शन पर संस्कृत में समाचार, कार्यक्रम और इंटरव्यू शुरू किया जाता है..

पहली बार पाक अधिकृत कश्मीर में भारत में शामिल होने की मांग उठती है.......

पहली बार जम्मू कश्मीर में कोई हिन्दू उपमुख्यमंत्री बनता है .......

पहली बार कश्मीर का मुख्यमंत्री कश्मीर के संविधान के बजाय भारत के संविधान की शपथ ले रहा है......

पहली बार पाकिस्तान से सताए जा रहे हिन्दुओं और सिक्खों को भारत में बसाने की अनुमति दी जाती है.......

पहली बार कालाधन पर इतना कडा कानून बनाया जाता है की स्विस बैंक भारतीयों का खाता खोलने से पहले भारत सरकार से क्लियरेंस सर्टिफिकेट लाने को कह रहे हैं...

पहली बार कोई प्रधानमंत्री लोगों से कुछ लेने के बजाय देने की सिख देता है और कुछ ही महीनो में देश के २० लाख लोग अपनी सब्सिडी छोड़ भी देते है.......

पहली बार देश की जनता को मुफ्त में खाता खोलने का अधिकार, १ रुपये और १२ रुपये में सामाजिक सुरक्षा दी जा रही है.......

पहली बार किसानो के फसल मुवावजे की शर्त ५०% फसल हानि से घटकर ३३% कर दिया गया और मुवायजा दर ५०% बढ़ा दिया गया .......

पहली बार डॉ आंबेडकर के लिए कोई विशाल सरकारी संग्रहालय बनाने को सहमति दी गयी और उन्हें सिक्के पर लाया गया .......

पहली बार पुरे भारत को संचार की दृष्टि से एक करने के लिए सरकारी मोबाइल सेवाएं रोमिंग फ्री कर दी गयीं ......

पहली बार देश के सभी स्कूलों में शौचालय बनाने का लक्ष्य पूरा किया गया .......

पहली बार देश में लोगों को सफाई पर चेतना देखने को मिली है ......

पहली बार देश अपने पुराने गौरवपूर्ण सांस्कृतिक भव्यता की तरफ लौट रहा है......

और भी बहुत सी बाते हैं जो पहली बार हुई हैं --- अगर लिखने बैठूँ तो ना जाने कितने पेज भर जाएँ और कितना समय लगे आपको पढ़ने में..

Saturday, 5 December 2015

NAMO Govt at full speed

किसी ने सच ही कहा है कि - "चमगादड़ों के कैसे अच्छे दिन? दिन अच्छे हों या बुरे चमगादड़ों को तो उल्टा ही लटकना है"।

1. विगत 10 वर्षों से मोबाइल, टीवी, फ्रिज से लेकर बच्चों के खिलौने तक चीन से आ रहे हैं, आज पहली बार SONY अपनी BRAVIA SERIES के टीवी भारत में बनाने जा रहा है (चेन्नई में कारखाना ), XIAOMI, MOTOROLA, APPLE, FOXCONN इत्यादि कम्पनियां भारत में प्रोडक्शन शुरू कर रही हैं। (XIAOMI ने तो अपना पहला Made In India मोबाइल बाजार में उतार भी दिया है)। BMW जैसी LUXURY कार निर्माता कम्पनी भी भारत में प्लांट लगा रही है। MERCEDES जर्मनी के बाहर अपना पहला कारखाना खोल रही है ( कर्णाटक में), VOLVO ने कर्णाटक में अपना सन्यंत्र स्थापित किया और आगामी 6 महीनों में इस सन्यंत्र में निर्मित बसें यूरोप को निर्यात होने लगेंगी।

2. जो देश सदैव रक्षा उपकरणों का आयात करता हो, उस भारत ने विगत एक वर्ष में वियतनाम, अफ्रीकन कन्ट्रीज, समेत कई देशों को रक्षा उपकरण निर्यात करना शुरू कर दिया हो (Today we are even exporting BULLETPROOF Vests to UK, BRAHMOS to VIETNAM).

3. आज यमन से अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए US, EUROPE के देश भारत से सहायता माँगते हैं, यह शायद 26 मई 2014 से पहले किसी ने सोंचा भी नहीं होगा???

4. जिस देश को SOFT STATE कहा जाता था, वही भारत आज तजाकिस्तान, मॉरिशस में अपने सैन्य अड्डे बना रहा है। वर्षों से चीन पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट को मिलिट्री यूज़ के लिए develop कर रहा है, सिर्फ 1 वर्ष में चीन को tackle करने के लिए भारत ने ईरान का चाहबर पोर्ट develop किया।

5. जो देश सदैव CEASEFIRE VIOLATION को लेकर UN जाता था, आज उसी देश की शिकायत पाकिस्तान UN से कर रहा है।

6. 1947 के बाद पहली बार भारत सरकार ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान से यदि कश्मीर पर बात होगी तो सिर्फ POK पर होगी।

7. आजतक हमने सदैव भारत में पाकिस्तानी झंडे लहराते हुए देखे थे, परन्तु आज पहली बार पाकिस्तान के बलूचिस्तान और POK में भारतीय तिरंगा लहराया जा रहा है। यदि आपके लिए ये अच्छे दिन नहीं हैं तो, विश्वास करिये आपके अच्छे दिन कभी नहीं आ सकते। एक बात और जो हराम की खाते हैं वो कांग्रेस के गुण गाते हैं ( आपिये तो हैं ही कांग्रेस की नाजायज औलाद) हमारे प्रधान मंत्री की विदेश यात्राओ के बारे में बहुत कुछ कहा गया है और कहा जा रहा है। कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की 30 विदेश यात्राओ जो की उन्होंने 18 महीने के कार्यकाल में की उसके बावजूद निर्यात में बहुत बड़ी 44.89% की कमी आई। लेकिन एक सन्देश, जो की फेस बुक पर अदिति कपूर ने इंग्लिश भाषा में दिया है, बहुत ही तेजी से फ़ैल रहा है, उसे आपको पड़ना चाहिए। उस फेस बुक सन्देश ने मीडिया को एक पक्षीय बताया है और कहा की मुख्य पंक्ति के मीडिया जानबूझ कर भा ज पा की उपलब्धियों को नजरअंदाज कर रहे है। उस सन्देश को मैं आपके लिए यहाँ पर हिंदी में लाया हूँ पढ़िये: " ये पहले प्रधानमंत्री है जिनकी आलोचना इस बात के लिए की जारही है क्योकि वो बहुत अधिक कार्य कर रहे है। मैं कुछ दिनों से देख रहा हूँ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओ पर चुटकुले बनाये जा रहे है।

और सभी लोग ये जानने के लिए उत्सुक है की नरेंद्र मोदी इतनी विदेश यात्रा क्यों कर रहे है, भारत को क्या हासिल हो रहा है उनकी इन विदेश यात्राओ से? कुछ छुपा कर रखी गई ( क्योंकि मुख्य समाचार पत्रो और टेलीविज़न चैनलो ने जानबूझ कर नहीं छपा और प्रसारित किया) उपलब्धियां मैं निचे दे रहा हूँ:

1. भा ज पा सरकार सऊदी अरबिया सरकार को इस बात के लिए मना पाई की वो कच्चे तेल पर "ऑन टाइम डिलीवरी 1 प्रीमियम चार्ज" ना लगाये। इस बात का समझोता हमारे युवा तेल मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सऊदी अरब की यात्रा के दौरान किया। इस समझोते की वजह से देश की हज़ारो करोड़ की विदेशी मुद्रा की बचत हुई...

2. भारत 4 जल विद्युत् पॉवर प्लांट और बांध भूटान में बनाएगा। भारत को बहुत बड़ा हिस्सा इस ग्रीन ऊर्जा का मिलेगा इन योजनाओ से...

3. भारत नेपाल का सबसे बड़ा बाँध बनाएगा ( चीन इस प्रोजेक्ट को पाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा था) भारत को उस बांध से जो बिजली बनेगी उसका 83 % मुफ़्त में मिलेगी

4. जापान से भारत के सम्बन्ध प्रगाढ़ हुए और जापान सरकार ने भारत में 30 अरब डॉलर दिल्ली - मुम्बई इन्वेस्टमेंट कॉरिडोर परियोजना में लगाने का समझोता किया।

5. विएतनाम से कूटनीतिक सम्बन्ध बडाये और विएतनाम ने भारत की तेल कंपनी ONGC Videsh से तेल खोजने का समझोता किया ( UPA इस समझोते को चीन के दबाव में करने को तैयार नहीं थे)

6 USA के बैन के बावजूद भारत द्वारा ईरान से तेल का अधिक आयात। ईरान हमें भारतीय मुद्रा में तेल का निर्यात करेगा। जिससे हम विदेशी मुद्रा बचा पाऐगे। साथ ही हम डॉलर के उतार चढाव के प्रभाव से बचेगे। भारत को चबहार बंदरगाह के निर्माण का आर्डर मिला है जो की पाकिस्तान को घेरने के लिए सैनिक द्ृष्टि से महत्वपूर्ण है। क्योकि इससे हमारी जल सेना के पोत को उस बंदरगाह में प्रवेश की अनुमति होगी।

7. नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी अब्बोट को भारत को यूरेनियम सप्लाई करने को मना पाये। अब ऑस्ट्रेलिया भारत को विद्युत् उत्पादन के लिए यूरेनियम की सप्लाई करेगा।

8. चीन की और झुकाव वाले राष्ट्रपति राजापक्से श्रीलंका में चुनाव हार गए। ताजा CIA की रिपोर्ट में इसमें भारतीय गुप्तचर एजेंसी का महत्वपूर्ण रोल बताया है। याद करिये UPA सरकार ने हम्बनटोटा बंदरगाह की परियोजना को चीन को जाने दिया था। इस परियोजना से आज चीन ने हाथ खेच लिए है। और आज ये परियोजना भारत के प्रोजेक्ट प्रबंधक देख रहे है...

9. चीन का ट्रेड घाटा बढ़ रहा था, नरेंद्र मोदी ने चीन को मजबूर किया के एंटी डंपिंग लगाई जाएगी। इस वजह से चीन भारत में पैसे लगाए।
चीन 20 अरब की इन्वेस्टमेंट के लिए कह चूका है।

10. सुरक्षा मामलो पर - अजित डोवाल को अपनी टीम में जोड़ने का निर्णय नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए निर्णयो में अच्छे निर्णयो में से एक है। आप देखिये हाल ही में अमेरिका के पेंटागन, इजराईल, जापान से टाई- अप किये गए। हमने आंतकी नाव को समुन्दर में ही रोक लिया। अजित डोवाल के शब्द .." किसी भी प्रकार का मुम्बई जैसा हमला यदि पाकिस्तान ने किया तो पाकिस्तान बलूचिस्तान को हार जाएगा"। ये वो निवारण की भाषा है जो मैं भारतीय सुनना पसंद करूँगा। हम कभी भी पहले हमला नहीं करेगे, पर यदि आप हमला करोगे तो हम अब दूसरा गाल आगे नहीं करेगे।

11. भारत ने उत्तर पूर्व चीन बॉर्डर पर रोड निर्माण कार्य की अनुमति दी। याद करिये UPA कार्यकाल में चीन के विरोध के कारण एसियन डेवलपमेंट बैंक ने पैसा देने से इनकार किया था इस काम के लिए। और UPA सरकार ने इस फ़ाइल को पर्यावरण मंत्रालय में रोकलिया था। किसी ने इसके कारण भारतीय सेना पर पड़ रहे दुष्प्रभाव के के बारे में कुछ नहीं सोचा था।

12. भारत सरकार यमन के युद्ध क्षेत्र से ना केवल 4500 से ज्यादा भारतीयो को बल्कि 41 अलग अलग देश के नागरिको को सुरक्षित निकाल पाई। इससे हमारे देश का नाम विश्व में उन देशो की लिस्ट में सर्वोच्च स्थान पर पंहुचा जो रेस्क्यू मिशन में हिस्सा लेते है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के राजा सलमान से खुद बात करके भारतीय वायुसेना को सुरक्षित उड़ान की अनुमति दिलवाई। ध्यान रहे सऊदी अरब ने ही यमन पर हमला बोला था। और यमन का वायु क्षेत्र को वायु यातायात के लिए बंद कर दिया गया था। इस बातचीत की वजह से हमें कुछ घंटो की सुरक्षित उड़ान की अनुमति मिली।

ये जानते है किसने प्रबंध किया? अजित डोवाल, सुषमा स्वराज और जनरल वी के सिंह ने। क्या आपने कभी पहले किसी मंत्री को इन सब कार्यो में जिनमे हज़ारो करोड़ का सौदा ना हो लिन होते देखा है? जरा अनुमान लगाए जिनको इस कार्य द्वारा बचाया गया क्या उनका धर्म देखा गया? लेकिन इसको कोई धर्मनिरपेक्ष मानेगा?

13. भारतीय वायु सेना को मजबूती देने के लिए नरेंद्र मोदी ने राफेल लड़ाकू विमान के लिए फ्रांस से समझोता किया। और 36 विमान जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी देने को कहा। बिना किसी एजेंट के हुआ ये समझोता। बहुत ही अच्छे मूल्य पर। बिना किसी कमीशन के।

14. 42 सालो बाद भारत के किसी प्रधानमंत्री ने कनाडा यात्रा की जो की किसी मीटिंग अटेंड करने के लिए नहीं थी बल्कि वो एक राजनियिक यात्रा थी, एक द्विपक्षीय समझोते में भारत ने कनाडा से यूरेनियम सप्लाई करने का समझोता किया। कनाडा भारत को अगले 5 साल भारतीय परमाणु ऊर्जा के रिएक्टर को यूरेनियम सप्लाई करेगा। ये भारत की बिजली की समस्या के निदान में एक महत्वपूर्ण मदद होगी।

15. कनाडा ने भारतीय यात्रियों के लिए " ऑन arrival वीसा" की अनुमति दी।

16. अभी हाल ही तक भारत लगभग भिखारियो की तरह रूस व अमेरिका से नुक्लेअर रिएक्टर खरीद रहे थे। ये देश हमारे द्वारा इन रिएक्टर के प्रयोग को संदेह की दृस्टि से देखते थे। इसलिए जो उनको सही लगता था वो हमें मिलता था। अब नरेंद्र मोदी ने फ्रांस को राजी किया और फ्रांस भारत में ही उत्तम तकनिकी द्वारा नुक्लेअर रिएक्टर बनाएगा। ये भारत में ही बनाओ योजना के तहत एक भारतीय कंपनी की साझेदारी में होगा।

17. 26 जनवरी की अमेरिका यात्रा के दौरान नरेंद्र मोदी ने बराक ओबामा को नुक्लेअर फ्यूल ट्रैकिंग के नियम को छोड़ने के लिए राजी किया। उत्तरदायित्व के नियम को सुलझाया जिसकी वजह से 16 नुक्लेअर रिएक्टर पॉवर प्रोजेक्ट के रस्ते खुल गए। क्या ये सब भारत की तरक्की के लिए काफी काम नहीं है? ये जो बिका हुआ मीडिया है ये जानकारी आप तक कभी नहीं पहुचाएगा...

Tuesday, 26 May 2015

PARTIAL ELECTRONIC MEDIA :


I'm sure electronic media wudn't b agree wid me and they wudn't lyk.. But, it's not for all media. The sm news channels constantly keep raising questions what NDA government doing each and every day. I want to ask doz partial media channels that if they had done d same in the past 60 yrs, NDA wudn't hv been in power!

But, doz partial media hv only one issue, it's how to present the NDA government as badly as they cn. I've not seen on doz media channels evr telecasting everyday's actions done by UPA or any government in last 60 yrs.. Y???

One of the biggest reasons for this, is the owners of many news channels r from abroad. And they make the telecast on their news channels what they want. They keep repeating sm mistakes of NDA again and again but nvr repeat the good and development steps taken by NDA government! Aftr all, what anchors cn do, they r also paid salary from their abroad owners of news channels! Regarding this issue, Dr. Subramanian Swamy has filed a PIL against Foreign Editors of News Channels in India. I think, Dr. Subramanian Swamy has done the best thing! I hope Swamy wud win this case in Highcourt as well as Supreme court!

As far as NDA government r concerned, they don't need to b scared from this partial media bcz BJP hv sm osm leaders lyk Mr. Narendra Modi, Mr. Amit Shah, Dr. Subramanian Swamy, Mrs. Smriti Irani, Mr. Arun Jaitely, Mr. Nitin Gadkari. Aftr ol, these leaders cn fix any problem!

In this NDA government nothing will b done un-constitutional. I'm sure abt dis. This government hv completed 1 yr and media asking, "अच्छे दिन आ गये?" I want to ansr media that during last 10 yrs rule of UPA, they did numberless scams. In every month they used to do a new scam. And this NDA government hv not done a single scam in its first yr and hv launched many schemes for the poor. In Yaman, there was a critical condition and all countries wanted there ppl out of Yaman. And at dat tym, nearly 23 countries requested India to evaluate their ppl from Yemen..
Those 23 countries r as below:
Bangladesh, Cuba, Czech Republic, Djibouti, Egypt, France, Germany, Hungary, Iraq, Indonesia, Ireland, Labnon, Malaysia, Nepal, Phillipines, Romania, Slovenia, Singapore, Sri Lanka, Sweden, Turkey, USA and Yemen itself!!!

::::::::::::: Achievements :::::::::::::

NDA government hv increased growth rate from 4 to 5.7!
India's proposal for the permanent seat in UN has been supported by many countries.
Mr. Narendra Modi has travelled most countries where many Indian PM had nvr been.
During UPA government, our soldier was beheaded by Pakistan Army and UPA cudn't do anything.
While now, Pakistan r yelling at Indian Army to stop the bombing under Defence Minister, Mr. Manohar Parikar. Hahaha... I loved this. That's d difference! Now, Pakistan get d same reward as they gv us. Pakistan hv understud India's policy for their Enemies. And it's, "Tit For Tat."
Mr. Narendra Modi visited Naxalite area where no one PM had gone so far. Such visit gives strength to doz Army-men!
There isn't a single scam so far.
Mr. Narendra Modi has launched "Make in India" mission as "Made in China"
In the entire world, India is emerging as the fastest growing country.

Aren't all these achievements???

And media asking, "Where is Achche Din??
What rubbish such partial and paid media talking!!!

I'm thinking what wud b left to this media channels aftr five yrs?? Bcz, I'm certain aftr five years, there will b a Developed India, not a Developing India!

I don't mind what media doing bcz I know Mr. Narendra Modi will beat all of them!!!

Truth alone triumphs!

Proud to b n Indian and hv voted for BJP!

Thanx!

Saturday, 25 April 2015

FACEBOOK - 5000

BLOG - 10

The journey of facebook has been splendid from 0 to 5000 frndz. I created FB account on dated 8th, April, 2012! Though, initially whn I had 2000 frndz, der were nearly 500-700 frndz who cudn't undrstnd Gujarati, Hindi or English. At dat tym, I decided to unfriend and I did it. Though I got many likes from doz frndz who cudn't undrstnd my any status. But, I didn't bcm greedy for likes from doz ppl who didn't know my status. I'm on facebook is to inform frndz abt politics, cricket, truth, current affairs, my views, my view-point, myself and last but not least to entertain dem. If frndz can't undrstnd it, it's meaningless for me to update status. So, I unfriended doz 500-600 ppl whn I had 2000 frndz.

Facebook has made world so small that being hundreds miles away, we cn find or talk wid one another. I know der r many various medium for chatting and video calling. But comparing to all that medium, facebook has emerged as the most influential social networking site. Facebook has also found many ppl who had been apart from each other earlier. Though, in our country mostly ppl use it just for time-pass. While I don't use it lyk dat. Nw-a-daz twitter is also emerging as a one of the effective social networking site. I don't think any social networking site cn replace Facebook or cn b more influential.

Sm ppl blv dat Facebook is just a waste of time. I don't mind, they blv so bcz they hate facebook, can't spare tym for it or can't b popular as others on facebook. Thnx Mr. Mark Zuckerberg for such n amazing discovery! I'm too glad to b a part of Facebook. 

Thnx!

Thursday, 23 April 2015

NO ONE IS AN ATHEIST :

BLOG 9

Most ppl blv in God while very few ppl consider themselves as an atheist. Bt, I think no one is n atheist in d world. There r only two types of ppl...

1} One who loves God
2} One who hates God

The ppl who call themselves atheist, they also remember or pray God whn dey r in trouble. The Atheist blv dat God dznt exist on earth or dznt listen their prayer. Bt, in fact our past deeds decide our destiny.

Aftr ol, "Nature runs a restaurant whr u r served what u deserve."

Atheists r d fellows who olwz blame God for their failures. Bcz, they hate God and nvr ready to admit that God exists. God helps thoz who help themselves.

I don't care d ppl blv in God or not. Bt, I want to tell d atheist that if u r truly n atheist, nvr worship God or nvr go to temple. I'm damn sure they won't do dat. Bcz, internally they also know, "God is Almighty" But, just for show off, they don't admit dat. They think, by calling themselves n atheist, they look unique.

I cn prove, "God Exists", read following...

आइये आज भी धरती पर भगवान है..
सिद्ध करके दिखाता हूँ।

1} "अमरनाथजी " में शिवलिंग अपने आप बनता है!

2} "माँ ज्वालामुखी" में हमेशा ज्वाला निकलती है|

3} "मैहर माता मंदिर" में रात को आल्हा अब भी आते हैं|

4} सीमा पर स्थित तनोट माता मंदिर में 3000 बम में से एक का भी ना फूटना|

5} इतने बड़े हादसे के बाद भी "केदारनाथ मंदिर" का बाल ना बांका होना|

6} पूरी दुनियां मैं आज भी सिर्फ "रामसेतु के पत्थर" पानी में तैरते हैं|

7} "रामेश्वरम धाम" में सागर का कभी उफान न मारना|

8} "पुरी के मंदिर" के ऊपर से किसी पक्षी या विमान का न निकलना|

9} "पुरी मंदिर" की पताका हमेशा हवा के विपरीत दिशा में उड़ना|

10} उज्जैन में "भैरोंनाथ" का मदिरा पीना|

11} गंगा और नर्मदा माँ (नदी) के पानी का कभी खराब न होना|

12} उनाई (तापी) में 40° गर्म पानी 365 दिन जमींन से निकलना ! जहा भगवान राम ने योगी के कुष्ठ रोग ठीक करने के लिए गर्म पानी बाण मार कर जमींन से निकाला था|

13} भीमगोडा(village JAGSA ke pass) (सिवाना, बाङमेर ) जहा पांडव श्री भीम ने वनवास के समय माता कुंती को प्यास लगी तब पहाड़ को गोडा (घुटना) मारकर पानी निकाला था जहाँ आज भी 365 दिन अमृत समान पानी निकलता हैं । भले ही कितना भी अकाल हो, और भयंकर अकाल के दिनों में भी यह पानी बंद नही होता!

14} चित्तोडगढ बाण माताजी मन्दिर मे आरती के वक्त त्रिशूल का अपने आप हिलना (कम्पन) करना भी एक जीता जागता चमत्कार है !

मुझे सनातन हिंदू धर्म पर गर्व है।

Thnx!

Wednesday, 22 April 2015

MURDER OF HUMANITY :

Blog - 8

Yesterday, at Jantar-Mantar ground where AAP'S rally was held, a farmer from Rajasthan committed a suicide. He committed a suicide and aftr dat Kejriwal's leaders kept delivering their speech for nxt nearly 70 minutes. How cn Kejriwal and his leaders b so ruthless!

The logic/comments from AAP leaders r more surprised. Sanjay Singh told, "BJP continued its rally aftr a bomb blast in Patna." I want to ansr him, "At that tym no one was killed or committed a suicide. And if BJP had stopped aftr bomb blast, the ol Anti-Modi politicians including u, cud hv questioned that Narendra Modi feared from a blast while Modi olwz tells, he's ready to die for a country??"

Actually, Sanjay Singh wanted to blame others for the suicide and isn't ready to accept truth. Even Kejriwal didn't stop the speech and rally. I think, "Politics is more important than a farmer's lyf for Kejriwal." Moreover, yesterday he didn't speak a single line of condolences for farmer's death. Is it fair? And when Media criticizes Kejriwal and company, ol AAP leaders complain Media is biased.

Yesterday, whn one of the reporters asked Ashutosh, "Should Kejriwal not hv gone to rescue that farmer?"
Ashutosh replied, "It was duty of police and added that nxt tym I wud tell Kejriwal to climb on a tree and save."

If Ashutosh is angry, he must not burst his outrage before media bcz media isn't responsible for farmer's death.

Whatever happened yesterday is very miserable. Main point is farmer committed a suicide in a ground where thousands of AAP volunteers present, so not a single volunteer tried to rescue him??

Adv Somnath Bharti, one of AAP leaders tweeted,
"Disturbing and shocked to see a young man attempting to commit a suicide by hanging from the tree. It seems to be a well thought conspiracy."

I don't understand, how Somnath Bharti cn say it's a conspiracy! A farmer committed a suicide, cn any innocent person kill himself just for a conspiracy???

All AAP leaders including Arvind Kejriwal hv been arrogant. They don't have to do with the public.

And till now, Kejriwal hasn't responded on this issue. What this suggests???

Thnx!

SLAP ON PSEUDO-SECULAR PARTIES :

BLOG - 7

Today, Narendra Modi did a thing which I think he had nvr done in d past. He offered a chadar at Ajmer Sharif Dargah. It's a gud sign of Respect towards all religions. Day by day, we see a dfrnt Narendra Modi and get to know various aspects of Narendra Modi.

Due to this, one thing is sure that Pseudo-Secular parties wud stop telling that Narendra Modi hates Islam and disregard or disrespect the Muslim. Actually, these parties hvn't left any point except criticizing Modi over sm trivial issues. These Pseudo-Secular parties can't debate or discuss wid Modi over the Development. Bcz, they hv nvr started or will nvr start their politics on the point of development. These parties r scared that if they focus on development of public, hw cud they do the politics of Caste and Religion.

Narendra Modi has grabbed one more issue from his opponents. Many leaders of political parties told in election that if Narendra Modi becomes PM, our country will get devided. But, on the contrary many parties got merged and emerged as a one party against BJP. So, I cn strongly say that Narendra Modi has united the nation and of course sm of the strong opponents.

Thnx!

Tuesday, 21 April 2015

AAP'S BIGGEST EXPULSION :

Date - 21/4/2015, Tuesday

Today, I came to know dat AAP expelled Yogendra Yadav, Prashant Bhushan, Professor Anand Kumar and Ajit Jha yesterday na8. Though Arvind Kejriwal sud hv compromised wid them and sud nt hv expelled. Bcz, if anyone expels his party's founder members then it's d "FALL OF PARTY."

Arvind Kejriwal has been a dictator. He expelled four members from AAP, but didn't expel Shanti Bhushan. May I know y??

Even Shanti Bhushan has been saying this for morning that he also rebelled against Arvind Kejriwal & his team, still he's in a party and added that he {Shanti Bhushan} also sud b expelled wid dem. I think Arvind Kejriwal fears that If he expels Shanti Bhushan, the party fund will b lesser. This is the only reason, Kejriwal hasn't expelled Shanti Bhushan.

Arvind Kejriwal told in his speech that it wouldn't b bad if we fulfill 40-50% promises. How funny! Kejriwal is exposed. Now, the Delhites will undrstnd the difference between reality and fiction. What Mr. Narendra Modi promised in election is reality and cn b achieved only by hardwork and honesty. But, what Mr. Arvind Kejriwal promised in election is mostly can't b achieved and it's totally fictional.

Prashant Bhushan is a senior advocate of Supreme Court. He knows the laws very well. He had been in a party for many years and know each and everything abt it. While Yogendra Yadav who nvr gets angry as we see on television, will also damage a lot to AAP.

Media is asking Shanti Bhushan whether he wud form a new party or not. And Shanti Bhushan replies that he will decide it later on. But, I think directly or indirectly Prashant Bhushan, Shanti Bhushan and Yogendra Yadav will benefit the BJP and that's gud for our India. Only matured and experienced person like Narendra Modi cn take our India at a highest peak of development. Mr. Narendra Modi will b our nxt PM for consecutive three times. I and the whole world know, what Narendra Modi is and what he can do.

I can't say, "Best Luck AAP." Bcz, I know AAP won't win a single more election.

Decline of AAP has begun wid a BIGGEST EXPULSION....

Thnx!

Monday, 20 April 2015

My Nephew KRISHNA...!

Date - 20/4/2015, Monday

I've a nephew named Krishna. Whnvr I return home, I just love to play wid him. Whnvr I get a leisure tym, I start playing wid him. Though he's too mischievous. But, I think it's the ultimate reason I like him very much and also miss him whn he's away from me. Even he also starts making mischief and smiling seeing me.

Sm habits of him r lyk mine. He eats a tomato while still I eat a tomato whn d meal is not prepared. He's too stubborn, I'm also stubborn. Bt, whn he smiles, it seems that's d most beautiful, cutest and loveliest moment of my lyf. His smile is too innocent and a joy-bringing.

He looks too cute and handsome. I've been uploading many pics of my nephew Krishna on FB. So, I'm olwz ready to take his pics. Evn he understands me very well. So, whn I'm ready to take his pic, he starts posing in front of my mobile without moving. I pose him in many dfrnt ways. He keeps doing d things dfrntly. And I'm ready to catch all that in a click!

Really, a kid is a form of God. Whnvr I see him smiling, I get rid of my fatigue. I get refresh. I take him out, but he makes me tire. As I said earlier, he's too mischievous and so he nvr stops at a one place and keeps running from one to other place.

Thnx!

Sunday, 19 April 2015

SUPERSTITIONS vs LOGIC

Date : 19/4/2015, Sunday

      SUPERSTITIONS vs LOGIC

Most of the ppl hv sm kind of superstitions. Though, I believe in faith but not in any superstition.

Few superstitions ::

1} Sm cricketers believe, "To wear left or right gloves first wud make him do a better in cricket."

2} Sm players believe, "To keep smthng in pocket while playing wud b beneficial for them."

3} Sm ppl keep moving their hands or legs while doing any task.

4} Sm believe, "If we keep the broom leaning on the wall horizontally, it's gonna create a quarrel."

5} Sm ppl believe, "While going in any occasion if sm1 asks, Whr u gng? Then, it's inauspicious.

6} Sm ppl consider the spilling milk in home or office is inauspicious.

7} Sm ppl assume breaking a glass is auspicious.

8} Sm ppl believe, "We r walking on road and a cat crosses our way, it's inauspicious."

9} Sm ppl believe, "We r gng for any occasion and sm1 asks for water but we leave from there without drinking water, it's also inauspicious."

10} Sm ppl believe, "We r gng smwher and meet a milkman, it's inauspicious."

11} Sm ppl believe, "A kid gets sick If we swing a cradle without a kid."

Maybe there will b many more superstitions but I know this much...

The solution for d 1 to 10 superstitions is, it's Positive approach, Determination, Self-confidence and Logic.

1} If u hv positive approach regarding everything, u dfntly gonna succeed.

2} If u hv determined to do d task then u will dominate every difficulties.

3} If u hv self-confidence, u don't need to rely on anything.

4} If u cn think logically, u will get to know the fact.

As far as the 11th is concerned, u must wonder how it cn possible... U must accept, "Is that any scientific reason exist there for a kid to b get sick?? No, dat is totally ill-logical."

Sm ppl who blame such superstitions for their failure don't know y they failed.

It's main reason is when they were doing dat task, physically they were there but mentally they were not. Bcz, their mind was engaged with dat superstitions. So, they couldn't pay as much attention as d task needed. And they failed.

There is a proverb in Gujarati related this,
"મન મંદિર મા ને, જીવ જુતા મા."

I firmly believe in scientific reason, so I don't believe in Janm-kundli also. Bcz, most d ppl match it for marriage.

I've gvn sm reasons y I'm against it :

जो लोग शादी के लिए Compulsory कुंडली मिलाते है, उन्हें मैं अंधविश्वासु मानता हूं ।
Reasons r as below :

1. कुंडली मिलाने के बावजूद जिनके तलाक होते है, उनका क्या?
और जब तलाक करना होता है, तब क्यूँ कुंडली नहीं मिलाते???

2. सब की कुंडली मे अच्छा ही लिखा होता है, फिर भी कुछ लोग आतंकवादी, चोर, cheater, jealousy होते है । मनुष्य का जीवन कर्म पर आधारित है ।

3. शादी मे compromise & misunderstanding बहोत जरूरी है, न की कुंडली match.

4. सबसे important होता है स्वभाव!

5. जिन्दगी मे किसी को भी समय से पहले और नसीब से ज्यादा कभी कुछ नहीं मिलता ।

6. यदि मनुष्य को कोई ग्रह दिक्कत करता हो, तो वह पूर्वाग्रह है ।

7. कुंडली मिलाने से विचार नहीं मिलते ।

मैं भगवान के चमत्कार, श्रध्धा, तर्क, नसीब और मेहनत में ही यकीन करता हूँ, अंधविश्वास में नहीं ।

Thnx !

Saturday, 18 April 2015

POSITIVE THINKING

Date : 18/4/2015, Saturday

In dis fast world, every1 wants to progress quickly. Bt as far as success is concerned, one must hv to work very hard and also d luck matters a lot. Many times wid d hard-work, we need d luck also. Bcz, no1 gets anything more than luck and before d tym.

When d luck is not wid us, we get failure many times. Bt it's also not fair to rely on fortune thoroughly. Aftr ol, God helps doz who help themselves. There is also one saying related dis, "Fortune favours the bold." So, without getting tired, we must pursue our efforts. Aftr lots of hard-work, we might get disappointed. Disappointment is d part and parcel of d lyf.

Whn we fail, we blame others or find excuses. We r not ready to accept our failure. At this tym our approach and thinking must b positive. Positive thinking encourages us to do any work which is maybe out of our means. The positive thinking is a way of living lyf in a better way.

We hv two alternatives before us, "Either to live with complaints or to live pursuing our efforts."

The ppl must read following who olwz find excuses for their failures :

बहाने नहीं सफलता के रास्ते खोजिए. . . . .
.

1.मुझे उचित शिक्षा लेने का अवसर नही मिला|
.
उचित शिक्षा का अवसर फोर्ड मोटर्स के मालिक हेनरी फोर्ड को भी नही मिला।

2.मै अत्यंत गरीब घर से हूँ|
.
पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम भी गरीब घर से थे।

3.बचपन मे ही मेरे पिता का देहाँत हो गया था|
.
प्रख्यात संगीतकार ए.आर.रहमान के पिता का भी देहांत बचपन मे हो गया था।

4.मै बचपन से ही अस्वस्थ था|
.
आँस्कर विजेता अभिनेत्री मरली मेटलिन भी बचपन से बहरी व अस्वस्थ थी।

5.मैने साइकिल पर घूमकर आधी ज़िंदगी गुजारी है|
.
निरमा के करसन भाई पटेल ने भी साइकिल पर निरमा बेचकर आधी ज़िंदगी गुजारी।

6.एक दुर्घटना मे अपाहिज होने के बाद मेरी हिम्मत चली गयी|
.
प्रख्यात नृत्यांगना सुधा चन्द्रन के पैर नकली है।

7.मुझे बचपन से मंद बुद्धि कहा जाता है|
.
थामस अल्वा एडीसन को भी बचपन से मंदबुद्धि कहा जाता था।

8.मै इतनी बार हार चूका,अब हिम्मत नही|
.
अब्राहम लिंकन 15 बार चुनाव हारने के बाद राष्ट्रपति बने थे।

9.मुझे बचपन से परिवार की जिम्मेदारी उठानी पङी|
.
लता मंगेशकर को भी बचपन से परिवार की जिम्मेदारी उठानी पङी थी।

10.मेरी लंबाई बहुत कम है|
.
सचिन तेंदुलकर की भी लंबाई कम है।

11.मै एक छोटी सी नौकरी करता हूँ,इससे क्या होगा|
.
धीरु भाई अंबानी भी छोटी नौकरी करते थे।

12.मेरी कम्पनी एक बार दिवालिया हो चुकी है,अब मुझ पर कौन भरोसा करेगा|
.
दुनिया की सबसे बङी शीतल पेय निर्माता कम्पनी भी दो बार दिवालिया हो चुकी है।

13.मेरा दो बार नर्वस ब्रेकडाउन हो चुका है,अब क्या कर पाउँगा?
.
डिज्नीलैंड बनाने के पहले वाल्ट डिज्नी का तीन बार नर्वस ब्रेकडाउन हुआ था।

14.मेरी उम्र बहुत ज्यादा है|
.
विश्व प्रसिद्ध केंटुकी फ्राइड चिकेन के मालिक ने 60 साल की उम्र मे पहला रेस्तरा खोला था।

15.मेरे पास बहुमूल्य आइडिया है पर लोग अस्वीकार कर देते है|
.
जेराँक्स फोटो कापी मशीन के आईडिया को भी ढेरो कंपनियो ने अस्वीकार किया था पर आज परिणाम सामने है।

16.मेरे पास धन नही है|
.
इन्फोसिस के पूर्व चेयरमैन नारायणमूर्ति के पास भी धन नही था| उन्हे अपनी पत्नी के गहने बेचने पड़े थे।
.
.
आप कहेगे कि यह जरुरी नही कि जो प्रतिभा इन महानायको मे थी,वह मुझ में भी हो|
मै इस बात से सहमत हूँ|
लेकिन,यह भी जरुरी नही कि जो प्रतिभा आपके अंदर है वह इन महानायको में भी हो!
कोशिश तो कीजिये| हो सकता है की आप उनसे भी आगे निकल जाये|

There is also many proverbs,
"Every cloud has a silver lining."
"Failure is d key of Success."
"Try and try, u will succeed."